Vishnu Solanki, who played a couple of vital knocks in equally vital games. Solanki, who became a sensation on Twitter for playing an MS Dhoni-like helicopter shot against Haryana, brought out the yet again against Tamil Nadu in the final. Solanki whipped the ball with terrific bat speed sending the ball over the rope towards mid-wicket.
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बड़ौदा को 7 विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम किया। पिछले सीजन फाइनल में तमिलनाडु की टीम को कर्नाटक के हाथों एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। तमिलनाडु की तरफ से मणिमरन सिद्धार्थ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और बड़ौदा को महज 120 रनों के स्कोर पर रोका। बड़ौदा की तरफ से विष्णु सोलंकी ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। बड़ौदा की टीम को भले ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन विष्णु सोलंकी द्वारा लगाए गए हेलिकॉप्टर शॉट की जमकर चर्चा हुई और ट्विटर पर फैन्स ने भी इसकी जमकर तारीफ की है।
#VishnuSolanki #MSDhoni #Helicoptershot